Oplus_0

सरगुजा- एक किशोर ने अपनी ही मां की हत्या कर दी.मा रोजाना शराब का सेवन कर नशे की हालत में पड़ी रहती थी.
इससे तग आकर नाबालिक ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया।
मैनपाट के आसगांव का मामला है. मृतिका मुन्नी मझवार रोज शराब का सेवन कर यहां-वहां नशे की हालत में पड़ी रहती थी. उसका नाबालिक बेटा उसे रोज शराब पीने से मना करता था. लेकिन वह नहीं मानती थी. वहीं आज फिर से शराब पीकर मुन्नी सड़क किनारे नशे में लेटी हुई थी. इसी दौरान उसके बेटे ने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया. मौके पर ही मौत हो गई.पुलिस मौके पर पहुंच कर जाच मे जुट गई है।

By Ruchi Gautam

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर इटीवी हैदराबाद, भोपाल, रायपुर, नवभारत में 10 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *