न्यूज डेस्क। आपरेशन सिंदूर की लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि कुछ ही दिनों में बच्चों का सिंदूर नाम रखना चलन-सा बन गया है। राजस्थान पत्रिका में छपी एक खबर के अनुसार, यूपी के कुशीनगर में अब तक पैदा होने वाली 17 बच्चियों का नाम सिंदूर रखा जा चुका है।
इन बच्चियों के माता-पिता का मानना है कि सिंदूर नाम हमेशा यह याद दिलाता रहेगा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद आॅपरेशन सिंदूर के माध्यम से कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान और आतंकवादियों के छक्के छुड़ाए थे। कुशीनगर मेडिकल काॅलेज के डाॅ आरके शाही ने यह बताया है कि अस्पताल में 10 और 11 मई को अब तक 17 बच्चियों ने जन्म लिया जिनका सिंदूर रखा गया है।
