रायपुर-ईवी और हाइब्रिड वहां मालिको को जल्द होगी राशि का भुगतान। राज्य सरकार ने की है घोषणा.बकाया राशि के भुगतान के लिए राज्य शासन ने फंड जारी किया है।
बता दे कि 2022 में पंजीकृत EV और हाइब्रिड वाहन के मालिको को दी जाने वाली सब्सिडी की राशि लम्बित थी जिसे अब भुगतान किया जाएगा.
जिन्हे सब्सिडी नहीं मिली है वे वाहन की RC, बैंक पासबुक, कैंसिल चेक, आधार कार्ड की फोटोकॉपी आरटीओ कार्यालय रावाभाटा के काउंटर नंबर 21मे जमा करा सकते है.जमा करने के बाद जल्द राशि का भुगतान किया जाएगा।
