रायपुर – नई नंबर प्लेट लगाने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए राजधानी में आज और कल विशेष शिविर लगाया गया है.अंबूजा और मैग्नेटो मॉल के ग्राउंड फ्लोर में किया गया है आयोजन.आमजन यहां गाड़ी की RC और आधार कार्ड दिखाकर बनवा सकते हैं नंबर प्लेट।दोपहिया वाहन के लिए 365 और कार के लिए 656 रुपये लगेगा।
