राजनांदगांव- इंदामरा स्थित एक्वा विलेज वाटर पार्क में डूबने से एक बच्चे की मौत।अपने परिजनों के साथ वाटर पार्क आया था 13 वर्ष का बालक.परिजन नहा कर चेंजिंग रूम गए थे इसी दौरान बच्चा पूल के गहराई में चला गया।बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लालबाग थाना क्षेत्र का मामला है। पुलिस ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार था बच्चा.वे लोग गोंदिया से एक्वा विलेज वॉटर पार्क आये थे.
