रायपुर- सोशल मीडिया पर आ रहे भ्रामक खबरों पर सतर्क रहने की जा रही अपील। रायपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर सोशल मीडिया पर अफ़वाह फ़ैलाई जा रही है। अफ़वाहों से सावधान और सतर्क रहणे की नागरिको को हिदायत दी गई है.भ्रमक खबरों को नजरअंदाज करे उसकी सत्यता जान्चे बिना आगे फॉरवर्ड ना करे .अगर कोई संदिग्ध जानकारी दिखे तो तुरंत पीआईबी फैक्ट चेक पर भेजें.8799711259 पर व्हाट्सएप करें।
