रायपुर-जम्मू हवाई अड्डा पर हुयी आतंकी ड्रोन हमले के बाद रायपुर एयरपोर्ट मे भी अलर्ट जारी कर दिया है।केन्द्र सरकार के निर्देश पर देश के प्रमुख एयरपोर्ट के साथ रायपुर के स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट मे भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ड्रोन गतिविधि पर नजर बनाए रखने के लिए ड्रोन विरोधी इकाई सक्रिय हो गए हैं.एयरपोर्ट परिसर व समीप के क्षेत्रो में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम किये हैं। परिसर के आस-पास सीआईएसएफ और राज्य पुलिस कि विशेष टीम तयनात है।हवाईअड्डा प्रबंधन ने भी यात्रियों से प्रस्थान समय से 3-4 घंटे पहले पहुचने की अपील की है।

