रायपुर- शहर की एक युवती ने अपने इंस्टा पर विवादित पोस्ट किया है।पोस्ट के वायरल होने पर राजधानी सहित प्रदेश में बवाल मचा है.ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान में आंतकी ठिकाने पर हमले को लेकर पोस्ट किया है।युवती ने लिखा है की” वाह वाही के लिए मासूमो का कत्ल किया गया है, उन्हें हीरो नहीं मानती”.
विवादित पोस्ट के वायरल होने पर बजरंग दल व अन्य हिन्दू संगठनो ने आपत्ति जताइ. संगठनो ने युवती के पोस्ट को देशविरोधी बताया और civil लाइन थाने पहुंचकर युवती के खिलाफ कडी कार्रवाई की माँग की.
विवाद को बढ़ते देख माफ़ी मांगी
विवाद बढ़ने के बाद युवती ने एक और पोस्ट किया. कहा की “बेख्याली में पोस्ट किया था जिसे पढ़ कर गलती का एहसास हुआ है”.आगे लिखा कि “अगर मेरे पोस्ट से किसी की भावनाओ को ठेस पहुची है तो मैं दिल से माफ़ी चाहती हू”.”मुझे भारतीय होने पर गर्व है और भारतीय सेना की बहादुरी पर भी गर्व है”.

