न्यूज डेस्क। पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा का सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ जमकर वार चल रहा है। वह कई फेंक वीडियो के माध्यम से लोगों को विचिलित और परेशान करने की कोशिश कर रहा है।एक अच्छे नागरिक होने का परिचय देते हुए इस तरह के फेंक वीडियो पर न विश्वास करें और न ही इसे आगे बढ़ाएं। इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक में कई ऐसे वीडियो चल रहे हैं। जिसमें भारतीय न्यूज चैनल, भारतीय गवरर्मेंट साइट्स के लोगों की काॅपी कर दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है।
इनके झूठ को नकारकर ऐसे लोगों के वीडियों पर समय व्यर्थ न करें। इसके साथ किसी भी नंबर से आए लिंक, मैसेजेस को ओपन न करें। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा फेंक न्यूज गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, रामनगर, के शहरों में हमले की फैलाई जा रही है। वहीं महाराष्ट्र के मुंबई, नागपुर की खबरें बनाकर फेंक न्यूज दिखाया जा रहा है। भारत सरकार की प्रेस इंन्फरमेशन ब्यूरो पीआईबी के नाम पर कई फेक न्यूज फैलाए जा रहे हैं। इसमें गुजरात के हजीरा पोर्ट पर मिसाइल से हमले की खबर फेंक है। इस पर विश्वास न करें। एक वीडियो में जालंधर में ड्रोन स्ट्राइक की खबर है वह भी फेंक है। इसके अलावा अहमदाबाद के चैराहे पर हमले, सूरत के शाॅपिंग माॅल पर मिसाइल गिरने जैसी खबरें पूरी तरह से फेंक हंै। इन पर विश्वास न करें।
अगर आपको लगता है कि भ्रामक वीडियो द्वारा दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है तो आप पीआईबी की फैक्टचेक टीम से संपर्क कर सकते हैं। आपसे फिर अनुरोध है अफवाहों से बचें अधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें।
