डेस्क न्यूज (खबरdb24.कॉम)। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है।बीसीसीआई ने यह निर्णय शुक्रवार को लिया है। बता दें कि इससे एक दिन पहले धर्मशाला में चल चल रहे आईपीएल मैच को बीच में ही रोक दिया गया था।

भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ रहे तनाव के कारण आईपीएल 2025 को स्‍थगित करने का फैसला लिया गया है। बीसीसीआई ने केंद्र से भी इस मामले पर बातचीत की और फिर यह अहम फैसला लिया। एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल में चल रही खबर के अनुसार बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में आईपीएल के स्‍थगित की पुष्टि करते हुए कहा, ‘यह अच्‍छा नहीं लगता कि देश युद्ध की स्थिति में हो और क्रिकेट खेला जा रहा है।

बता दें कि 25 मई को कोलकाता में आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाना था। इससे पहले पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) के शेष मैचों को यूएई शिफ्ट कर दिया गया है। गुरुवार को पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच धर्मशाला में आईपीएल 2025 का 58वां मैच खेल के बीच में ही रद कर दिया गया था। यही से संकेत मिलने लगे थे कि आईपीएल 2025 पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *