नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्ली के डीआरडीओ में क्वालिटी काॅनक्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि आर्म फोर्सेस को कल की कार्यवाही के लिए धन्यवाद। जिस तरह से हमारी आर्म फोर्स ने 13 टैंक को ध्वस्त किया वह प्रशंसनीय है। क्वालिटी आपरेशन सिंदूर सराहनीय है। इसमे 9 ट्रेरिस्ट टैंक तबाह हुए और मिनमम कोलैट्रेल डैमेज के साथ हमने अपनी योजना को अंजाम दिया है। काफी आतंकी मारे गए। इसकी सफलता की वजह हमारे इक्यूपमेंट की हाइक्वालिटी है। इस आयोजन के लिए डिफेंस प्रोडक्शन और क्वालिटी आर्गेनाइजेशन को बधाई देता हूं। पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से चेंजेस हो रहे है। मिशन सेक्टर में खास तौर पर ऐसे समय में बेहतर क्वालिटी और रेलेवेंट थीम रखने के लिए बधाई। मुझे आम्र्स फोर्स के आर्गेनाइजेशन पर जाने का अवसर मिलता है। आज का मंच अपने आप में अलग और विशिष्ट है। यहां ऐसे महारथी बैठे हैं। 2014 में प्रधानमंत्री ने इम्पावरमेंट पर बल दिया। जब कोई देश डिफेंस नीड में प्रबल नहीं होता उसकी शक्ति पूरी नहीं मानी जाती है। अपने हथियार विदेशों से खरीदना दूसरे देशों पर निर्भर होने की तरह है। सुरक्षा जरुरतों को निभाने में देश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हमारे डिफेंस सिस्टम ने क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों पर ध्यान दिया है। डिफेंस में अपनी क्वालिटी को महत्वता दी आज इसीलिए हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे हो रहे हैं।
