रायपुर | Social Media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा बैलगाड़ी पर सवार होकर बारात जा रहा है। आज के आधुनिक और फैशन के दौर में आश्चर्य होता है कि कोई बैलगाड़ी में बैठ कर बारात जा रहा हो। आज जहां लोग महँगी गाड़ियों में जाना पसंद करते हैं, ऐसे में कांकेर जिले के मुसुरपुट्टा गांव का एक युवक बैलगाड़ी चला कर अपनी दुल्हन को लेने जा रहा है।
रिश्तेदार भी बैलगाड़ी
केवल दूल्हे राजा ही नहीं पूरी बारात में रिश्तेदार भी बैलगाड़ियों से सवार थे। सभी रिश्तेदार और ग्रामीण भी 5 बैलगाड़ियों में सवार होकर दूल्हे के साथ जा रहे हैं। बैलगाड़ी को परम्परागत तरीके से सजाया गया। दूल्हे को देखने लोगोें का हुजूम उमड़ गया है।
