न्यूज डेस्क। हमले के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और पोस्ट की बाढ़ सी आ गई है। कई भारतीय पोस्ट कर जहां अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीं नेता, अभिनेता, पूर्व सैनिक भी पोस्ट कर खुशी जाहिर करने में पीछे नहीं हैं।पाकिस्तान के आतंकी कैंपों में हमले के बाद नौसेना के पूर्व सेनाअध्यक्ष का पोस्ट सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। पूर्व सेना अध्यक्ष ने पोस्ट किया ह , “पिक्चर अभी बाकी“है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय आरमी द्वारा आगे भी कुछ किया जाने वाला है।
इधर हरियाणा के कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया भी काफी रोचक है। उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘140 करोड़ भारतीयों के लिए बहुत अच्छा संदेश है।,” म्यारी छोरिया छोरो से कम हैं के!” उन्होंने यह कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए लिखा है।
