न्यूज डेस्क। आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि भारत ने सिंदूर की ताकत दिखाई है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिस सिंदूर को आपने मिटाने की कोशिश की उसी का बदला हमारी सरकार ने लिया है। सिंदूर हमारी आन है बान है। हमारी बहन के आगे आपने उसके सिंदूर को मार दिया। जिस सिंदूर को आपने मिटाने की कोशिश की, उस सिंदूर को आपने अपमानित किया। अब आपको पता चलेगा कि इस सिंदूर की ताकत क्या है।
