पाकिस्तानी दूतावास के बाहर लोग केक लेकर पहुंचे हैं जिसमें लिखा है, ‘इंडियन आरमी जिंदाबाद।’ गौरतलब हो कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी दूतावास में एक आदमी केक लेकर जाते दिखा था। जिसे मीडिया के लोगों ने घेरकर पूछा था कि यह केक किसने और क्यों मंगाया है। इसी के जवाब में कुछ भारतीय लोग आज पाकिस्तानी दूतावास के पास पहुंचे हैं। जहां उन्होंने केक पर बैनर लिखा है भारतीय आरमी जिंदाबाद।
