दुर्ग। दुर्ग-भिलाई में आज शाम बजे माॅक ड्रिल रिहर्सल कराया जाएगा। इससे पहले नगर प्रशासन द्वारा वीडियो के जरिए माॅक ड्रिल की जानकारी दी गई है कि आप अपातकाल में कैसे अपनी सुरक्षा करें। भारत द्वारा 7 मई को पाकिस्तान में की गई कार्यवाही के बाद प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों माॅक ड्रिल को गंभीरता से लेने की बात कही है। माॅक ड्रिल के तहत आज दुर्ग के 5 स्थानो बीएसपी प्लांट, सूर्या माॅल, पावर हाउस बाजार, पुलगांव चैक, इंदिरा मार्केट औश्र अन्य स्थानों पर एयर सायरन बजाया जाएगा।
