रायपुर- ‘सुशासन तिहार’ के तीसरे चरण मे मुख्यमंत्री विष्णुदेव सायआकस्मिक दौरे पर बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री के आगमन पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। उन्होंने बरगद पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और खाट पर बैठकर ग्रामीणों की समस्या सुनी. मुख्यमंत्री ने योजनाओं का फीडबैक भी लिया।सहसपुर ग्राम पंचायत में ग्रामीणों से बातचीत के बाद जरूरतों को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कई घोषणाएं की है.गाव मे हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन को मिली स्वीकृति, 13वीं-14वीं शताब्दी में फणी नागवंशी राजाओं द्वारा निर्मित शिव मंदिर व हनुमान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की और 33 केवी विद्युत सब स्टेशन की घोषणा की.
CM ने शिव और हनुमान मंदिर में किये दर्शन
औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सहसपुर में 13वी-14वी शताब्दी में निर्मित भगवान शिव और हनुमान के प्राचीन मंदिर के दर्शन किये।भगवान की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियो की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.प्राचीन मंदिर कवर्धा के फणीनागवंशी राजाओ द्वारा नागर शैली में निर्मित किया गया है।

