न्यूज डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत से डरे पाकिस्तान का सबसे बड़ा सिरदर्द तो बलूचिस्तान बन गया है। खबर है कि बलूचिस्तान के बलो विद्रोहियों ने पाकिस्तान की सेना पर हमला कर दिया है। बलो विद्रोहियों ने अमीर पोस्ट और अली खान बेस के बीच पाकिस्तानी सेना के वाहन को आईईडी की मदद से उड़ा दिया है। इस हमले में पाकिस्तान सेना कि विशेष संचालन कमांड (एसओसी) के तारिक इमरान सहित छह सैन्यकर्मी मारे गए हैं, जबकि पांच अन्य घायल हो गए हैं।
