न्यूज डेस्क। पाकिस्तान ने अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया है। जिसकी रेंज सिर्फ 450 किलोमीटर हैै। इतने कम रेंज के मिसाइल का परीक्षण करने के बाद अब पाकिस्तान पूरी दुनिया में सैन्य ताकतों के बीच हंसी का पात्र बन गया है। इसकी क्षमता इतनी कम है कि इसे लाहौर से छोड़ा जाएगा तो यह इस्लामाबाद में जाकर गिर जाएगी। यह मिसाइल इतनी कम दूरी की है कि पाकिस्तान से उड़ेगी और पाकिस्तान में ही गिर जाएगी।
भारत के ब्रह्मोस और अग्नि मिसाइलों के सामने यह फीकी पड़ गई है। भारत की ब्रह्मोस मिसाइल की क्षमता जहां 800 किलोमीटर है वहीं अग्नि 5 की क्षमता 5 हजार किलोमीटर से भी अधिक है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, सेना प्रमुख अपने वैज्ञानिकों को उनके देश की ताकतों को बढ़ाने के लिए बधाई दे रहे हैं, लेकिन दुनिया की सैन्य ताकतों के आगे वह किस स्थान पर हैं उन्हें भी पता है।
पहले ही सैन्य ताकतों में पिछड़ी पाकिस्तान सरकार भारतीय सैन्य ताकतों के सामने काफी डरी हुई है। यही वजह है कि कभी उनके जनरल मुनीर जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान के आगे भीख मांग रहे हैं तो चीन के आगे हाथ फैला रही है। डर के मारे वहां के बच्चों को बंदूकें चलाने और मरहम पट्टी किए जाने की जानकारी दी जा रही है। पाकिस्तानी नेता गिदड़भभकी दे रहे हैं। कोई युद्ध टल जाने की बात कर रहा है, तो कोई पानी रोकने पर खून की नदी बहाने की। इसके साथ ही रह-रह कर आतंकवाद को पोषने का अपराध भी वह कबूल कर रहे हैं। मानसिक संतुलन खो चुके पाकिस्तानी नेताओं में पहलगाम हमले के बाद से वहां की जनता से ज्यादा डर नजर आ रहा है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *