वाहन चोर गिरोह पकड़ाया, 13 गाड़ियां जब्त
भिलाई। कहीं आपकी भी गाड़ी चोरी तो नहीं हुई है और अगर हुई है तो आप पदमनाभपुर पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। वहां की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों से चोरी की करीब 13 गाड़ियां जप्त की है जिसमें एक स्कूटी भी शामिल है। आरोपितों ने उन वाहनों को जिले के अलग अलग स्थानों से चुराया था। गाड़ियों को कहीं बेच पाते, इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।आरोपित बुद्धेश्वर उर्फ आशु साहू (23) निवासी सुभाष नगर, मो. आसिफ (20) निवासी कलाम चौक सुभाष नगर और अनुराग निर्मलकर (24) निवासी कुंदरा पारा पोटिया चौक दुर्ग को गिरफ्तार किया गया है। सुभाष नगर निवासी राहुल ने 7 अगस्त को बाइक चोरी की शिकायत की थी। इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी। सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर तीनों आरोपित नजर आए। वहीं पुलिस को जानकारी मिली कि स्कूल चौक बोरसी के पास तीन लोग गाड़ियों को कम कीमत पर बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया तो आरोपितों ने अलग अलग स्थानों से कुल 13 गाड़ियां चोरी करने की बात कही। गाड़ियों की कुल कीमत चार लाख रुपये बताई जा रही है। आकी गई है।