पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी भाठा की घटना
भिलाई। दुर्ग के बोरसी भाठा में सोमवार की रात को एक युवक की हत्या कर दी गई। मामूली बात को लेकर युवक की हत्या करना बताया जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया और नौकरी की मांग करने लगे। काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपित समेत 11 को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक बोरसी भाठा निवासी शुभम बंदे (19) है। सोमवार की रात को वो अपने घर के पास चौक पर कुछ युवकों के साथ खड़ा था। आरोपित अमन अपने एक दोस्त के साथ रिसाली से लौट रहा था। बताया जा रहा तभी शुभम और उसके दोस्तों ने उसे रास्ते में रोककर उससे मारपीट की। तब अमन वहां से चला गया और रवि यादव और करीब 10 अन्य को साथ लेकर पहुंचा। सभी ने शुभम को घेर लिया और उसकी डंडे से पिटाई की। आरोपितों ने उसके पीठ और कमर के पास पीछे चाकू घोंप मौके से फरार हो गए। अस्पताल में शुभम की मौत हो गई। पद्मनाभपुर पुलिस ने मुख्य आरोपित रवि यादव, अमन सहित 11 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।