गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर किया चक्काजाम, समझाइश पर माने
लिटिया सेमरिया चौकी क्षेत्र के ग्राम हिर्री की घटना
भिलाई। अपने खेत से वापस पैदल घर लौट रहे किसान को ट्रक ने रौंद दिया। रविवार की सुबह वह रविवार की अपने खेत घूमने के लिए गया था। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर करीबन 3 घंटे तक जाम लगा दिया और मुआवजा की मांग और नारेबाजी करते हुए ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें शांत करवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस ने बताया कि ग्राम हिर्री निवासी बोधन विश्वकर्मा (45) रविवार की सुबह अपने खेत में घूमने के लिए गया था। खेत घूमकर सुबह करीब साढ़े छह बजे वापस लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बोधन विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई। घटना के ग्रामीण एकजुट हो गए और चक्काजाम कर दिया। आरोपित ट्रक चालक रतन लाल पटेल निवासी कांधाटोला जिला कबीरधाम को गिरफ्तार कर लिया।