दो साल पहले ही दुबई से लौटा है लेनदेन करने वाला आरोपित
भिलाई। अगर आप भी अपने किसी परिचित को अपने बैंक खाते का इस्तेमाल करने देते हैं तो सतर्क रहें। हो सकता है कुछ दिनों बाद आप भी पुलिस के गिरफ्त में आ सकते हैं। एक ऐसा ही मामला भिलाई में सामने आया है जिसमें अपने परिचित के नाम पर खाता खुलवाकर एक युवक ने उसमें 64 लाख का लेनदेन कर लिया। बैंक ने लेनदेन को संदिग्ध मानते हुए जब खाता को ब्लॉक कर दिया और खातेदार को इसकी सूचना दी तो पूरा मामला खुला। इसके बाद युवक ने इसकी सूचना छावनी थाना पुलिस को दे दी। अब मामले की जांच जारी है।छावनी पुलिस ने बताया कि कैंप-2 मछली मार्केट निवासी पीड़ित मोहम्मद साहिल की शिकायत पर कैंप-1 निवासी तबरेज खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि दो साल पहले आरोपित दुबई से लौटा था। उसने पीड़ित को अपने पास कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताकर उसके दस्तावेज से खाता खुलवा लिया। साथ ही विश्वास दिलाया कि एक महीने में खाते को बंद करवा देगा। पार्थी ने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड उसे दे दिया। आरोपित ने कोटक बैंक दुर्ग में आरके कलर्स नाम की फर्जी संस्था का खाता खुलवाया और दो महीने में 64 लाख का संदिग्ध लेनदेन कर दिया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।