घर पर ताला लगाकर आप भी जा रहे कहीं बाहर तो रहें सतर्क
भिलाई। अगर आप भी अपने घर पर ताला लगाकर कहीं बाहर जा रहे हैं तो सतर्क रहें। इन दिनों शहर में चोरों का आतंक जारी है, जो सूने घर को देखते ही धावा बोल दे रहे हैं और लाखों के जेवरात व कीमती सामान लेकर फरार हो रहे हैं।
बता दें कि एक ऐसी ही घटना उरला दुर्ग में घटी है। वहां की निवासी एक महिला के सूने मकान में चोरी की घटना हुई है। पीड़ित अपने पारिवारिक कार्य की वजह से टेमरी गई थी। तब किसी अज्ञात आरोपित ने उसके घर के दरवाजे का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली। सामान की कुल कीमत दो लाख रुपये आकी गई है।
पुलिस ने बताया कि राजेश्वरी ठाकुर बीते दो अगस्त को टेमरी नगपुरा गई हुई थी। चार अगस्त को उसके पड़ोसी ने उसे जानकारी दी कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। इस पर पीड़िता अपने घर लौटी और अंदर जाकर देखा तो जेवर व अन्य सामान गायब थे। घटना की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर उसकी पतासाजी शुरू की है।