बीकानेर। भारत पाक सीमा पर सैनिकों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी बीकानेर पहुंचे। उन्होंने जवानों से मुलाकात कर सीमा सुरक्षा का जायजा लिया। गौरतलब है बीएसएफ चीफ यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने बीकानेर से लगी पाकिस्तान की सीमा पर कड़ी सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी बीएसएफ राजस्थान ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए दी है। इस दौरान बीएसएफ चीफ ने कई चौकियों का निरीक्षण किया और भारत-पाक सीमा पर 24 घंटे अपनी सेवा दे रहे जवानों के कार्य की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढाया।
