अयोध्या।अयोध्या के राम मंदिर में प्रथम तल पर अब राम दरबार की स्थापना होने वाली है। भगवान राम अब माता सीता और भाई लक्ष्मण और बजरंगबली के साथ दर्शन देने वाले हैं। मंदिर की भवन निर्माण समिति ने पत्रकारों को बताया है कि 23 मई को राम दरबार की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 50 विशेश पास जारी किए हैं। 30 मई से पहले शेष अवतार मंदिर में भी लक्ष्मण जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। 3 जून को रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव समारोह होगा।
राम मंदिर समिति द्वारा ही आने वाले दिनों में श्रद्वालुओं के लिए दर्शन की तिथि जारी की जाएगी। 750 श्रद्वालु प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे। एक घंटे में 50 पास जारी किए जाएंगे। वैज्ञानिकों द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या का आंकलन हेतु विशेष सेंसर भी लगाया गया है। जो भूंकप से लेकर कई अपातकालीन स्थितियों के लिए लाभकारी है।
