गोरखपुर। खबर उत्तर-प्रदेश के सहजनवा कस्बे के केशव विद्युत केंद्र की है। जहां बिजली की तार पर लटके शिशु भ्रूण ने सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, मोहल्ले के लोगों को सुबह-सुबह बिजली के तार में कुछ मांस का टुकड़ा लटका हुआ दिखाई दिया। इस दौरान पास से देखने पर यह मानव भ्रूण की तरह लग रहा था। लोगों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मानव भ्रूण बिजली की तार पर कहां से आया इसकी जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का मानना है कि किसी ने अबॉर्शन कराकर यहां शिशु भ्रूण फेंकने की कोशिश की जो बिजली की तार पर लटक गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
