बीजापुर। कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर बीएसएफ जवान जल्द ही सफलता की ओर अग्रसर होने को हैं। नक्सलवाद का जड़ से खात्मा करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार पूरी तरह से लगी हुई है। इस बीच खबर आ रही है कि बीएसएफ के जवानों ने कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर अपना कब्जा कर लिया है। कर्रेगुट्टा की पहाडियों पर हेलिकाप्टर एआई 17 के जवानों के उतरे जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
माना जा रहा है कि करीब 500 जवानों को हेलिकाॅप्टर के जरिए यहां उतारा गया है। 9 दिनों में जवानों 5 हजार फीट तक की उंचाई पार की है। 40 से 45 डिग्री पारे की भीषण गर्मी में भले ही कुछ जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हुए हंै, लेकिन उनका मनोबल अब भी कायम है। दो जवानों के नक्सलियों द्वारा लगाए आईडी से घायल होने की भी सूचना है।
उम्मीद की जा रही है कि जवानों का आॅपरेशन सफलता की ओर है। इस आॅपरेशन में करीब 20 हजार जवान शामिल हैं। जो तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र , सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ से हैं। अलग-अलग टुकड़ियों से होने के बावजूद इनके बेहतरीन समन्वय और कार्यबल की सराहना की जा रही है।
#Chhattisgarh #Raipur #Nakshal
