रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दिसंबर 2024 में बर्खास्त किए गए बीएड शिक्षकों को फिर से नौकरी में लेने की घोषणा की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इन सभी शिक्षकों को सेवा से हटा दिया गया था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा की गई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इन सभी शिक्षकों को विज्ञान प्रयोगशाला के सहायक शिक्षकों के पद पर लिया जाएगा। महानदी भवन में छत्तीसगढ़ कैबिनेट की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। ये शिक्षक फिर से नौकरी पर लिए जाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे। शिक्षकों ने अपनी बहाली को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। जिसके बाद शिक्षकों ने अपना भूख हड़ताल भी खत्म कर दिया था। अंततह मुख्यमंत्री ने राज्य भर 2621 बीएड शिक्षकों को फिर से नौकरी में रखने का निर्णय लिया है।
