जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्षवासुदेव देवनानी ने मंगलवार को अजमेर के राजगढ़ स्थित भैरव मंदिर में संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर भव्य और ऐतिहासिक आयोजन में मुख्य उपासक चम्पालाल के सान्निध्य में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
देवनानी ने महोत्सव में ग्रामवासियो के साथ नाहरपुरा से राजगढ़ स्थित भैरव मंदिर तक 15,551 फीट लंबा भव्य साफा चढ़ाया जो विशेष रूप से बाबा भैरव, सेन जी महाराज और वीर तेजाजी को समर्पित किया।
