भिलाई। थाना उतई पुलिस ने चाकू से जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को ग्राम उमरपोटी से पकड़ा। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते धारदार चाकू से प्रार्थी एवं परिजन पर आरोपी ने जानलेवा हमला किया था।
पुलिस के अनुसार 27 अप्रैल को प्रार्थी लक्ष्मण कुमार टंडन ने थाना उतई में मामला दर्ज कराया था। प्रार्थी ने बताया कि रात्रि करीबन 08.30 से 08.40 बजे वह उमरपोटी भाठा आंगनबाड़ी के पास प्याउ घर में पानी पी रहा था। तभी निखिल बंजारे पुरानी रंजिश को लेकर जान से खतम कर दूंगा कहते हुए अपने पास रखे धारदार चाकू से हत्या करने की नियत से दाहिने भूजा, सिर व गर्दन में वार कर चोंट पहुंचाया है। घटना को देखकर धनेश्वर जांगड़े एवं ओंकार टंडन बीच बचाव करने लगे तो उन लोगों को भी धारदार चाकू से वार कर चोंट पहुंचाया।
रिपोर्ट पर थाना उतई में अपराध क्रमांक 154/2025 धारा 109 बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई। आरोपी को पुलिस ने ग्राम उमरपोटी भाठापारा से सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
