भिलाई। कोहका अंवतीबाई चौक के पास सोमवार तड़के हादसे में युवक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। घटना तड़के 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। युवक-युवती कार पर सवार थे और चौक के पास पोल से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को सुपेला मरच्यूरी भेजा। फिलहाल स्मृति नगर चौकी पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा कोहका के पास अवंती बाई चौक से कुरुद जाने वाली सड़क पर हुआ है। मृतकों की पहचान नंदिनी रोड छावनी निवासी आलोक साहू (28) और भिलाई नगर निवासी पूजा प्रसाद (27) के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों सुबह 3:30 बजे से 4 बजे के बीच जा रहे थे। दोनों कार क्रमांक सीजी 07 एमए 2307 पर सवार थे। तेज रफ्तार के कारण कार का बैलेंस बिगड़ा और कार पोल से टकरा गई। हादसे में कार के सामने वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आलोक साहू और पूजा प्रसाद कार की प्रंट सीट पर थे। कार आलोक चला रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी। इसके बाद स्मृति नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया और दोनों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भिजवाया। सुपेला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके शव को वहीं मर्चुरी में रखवा दिया गया है। हादसे की सूचना दोनों के परिजनों को दे दी गई है। सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों के परिजन सुपेला शास्त्री अस्पताल पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *