भिलाई। अपहरण कर मारपीट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुरानी भिलाई पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तत्परता से यह कार्रवाई की है।
पुरानी भिलाई पुलिस के अनुसार प्रार्थी आदित्य सिंह निवासी एलआईजी 357 हाउसिंग बोर्ड उमदा ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि वह अपने अशोक लीलेंड गाड़ी में सामान ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है। बीते 23 अप्रैल को कुरूद भिलाई से माल लोड कर अंबिकापुर गया था। वहां से वापसी में गाड़ी खाली होने पर गाड़ी का काम करने वाले दिलीप के माध्यम से ट्रांसपोर्टर अवधेश साव से बात हुई। जिससे 04-05 जगह से माल लोड करने के लिए 7000 रूपये भाड़ा पर सौदा तय कर माल लोड कर निकला था तभी विकास गुप्ता नाम का व्यक्ति इसका गाड़ी रूकवाकर माल के बारे में पूछने पर नरेंद्र साहू का नाम बताने पर विकास गुप्ता ने बोला कि नरेंद्र साहू ने मेरा पैसा नहीं दिया है पूरा माल यहीं खाली कर दो, तब प्रार्थी ने नरेंद्र से बात करके माल को वहीं खाली कर अपनी गाड़ी लेकर घर वापस आया गया था।

इसके बाद 25 अप्रैल को दिलीप ने प्रार्थी को फोन पर बताया कि नरेन्द्र साहू मेरे साथ कल की बात को लेकर वाद विवाद कर रहा है, तब प्रार्थी ने विकास गुप्ता को फोन कर बोला कि नरेन्द्र साहू का माल आप खाली किए हो लेकिन वह हमारे साथ वाद विवाद कर रहा है। तब विकास गुप्ता बोला कि तुम थाना में जाकर रिपोर्ट कराओ तब मैं दिलीप को बोला कि मैं भिलाई 03 थाना जा रहा हूं, तु भी आजा और नरेन्द्र साहू को भी बुला ले।

दोपहर करीब 03 बजे मैं भिलाई 03 थाना आया और उसी समय अवधेश साव, अनिल, संजय, नरेन्द्र साहू व उसका एक अन्य साथी, नरेन्द्र साहू के इनोवा गाड़ी में आए। मैं थाना के बाहर रोड़ पर खड़ा था तभी अवधेश साव, अनिल, संजय मेरे पास आये मुझे किनारे ले जाकर गंदी गाली गलौच करते हुए हाथ थप्पड़ से मारे और बात करना है बोलकर मुझे जबरदस्ती अपने गाड़ी में बैठाए और गाड़ी के अंदर भी मारपीट किए व अपने साथ सुपेला मण्डी ले जाकर अवधेश के दुकान के अंदर ले जाकर दुकान का शटर बंद कर दिए और मुझे बोलने लगे की तू माल वहां कैसे खाली कर दिया और तू रूका क्यों नहीं करके अवधेश साव, नरेन्द्र साहू, अनिल, संजय और उसका एक अन्य साथी मुझे मां बहन की गंदी गाली गलौच कर, जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का, डण्डा व सब्जी कैरेट से मारपीट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *