भिलाई। अपना सामान वापस मांगने पर एक आरोपित ने प्रार्थी के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया। सुपेला पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तत्काल आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
सुपेला पुलिस ने बताया कि 26 अप्रैल को रात्रि प्रार्थी राकेश कुमार होयानी जिसकी सुपेला हार्डवेयर लाईन में जय जलाराम के नाम से दरवाजा, खिड़की की इसकी दुकान है। राकेश कुमार होयानी व्दारा अपने दुकान के पीछे रहने वाला सोनू शर्मा को पूर्व में दिए गए घरेलू सामान को मांगने पर आरोपी सोनू शर्मा द्वारा तू मेरे घर के पास क्यों आया कहकर गाली-गलौज कर, हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से राकेश के सिर, गर्दन एवं शरीर के अन्य स्थलों पर गंभीर चोट पहुंचाया गया। प्रार्थी राकेश कुमार होयानी की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में आरोपी सोनू शर्मा के विरूद्ध अप.क्र. 480/2025, धारा 109 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुये सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी सोनू शर्मा की पतासाजी कर घेराबंदी कर पकड़ा गया।
