रात में सो रहे भाई पर चलाई थी गोली
भिलाई। प्यार में अंधे होकर एक युवक और महिला ने अपना बसा बसाया घर ही उजाड़ दिया। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें अपनी भाभी से इशारा मिलते ही देवर ने अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं साजिश इतनी अच्छी रची थी कि सो रहे भाई पर गोली दाग कर आरोपित फरार हो गया ताकि किसी को कोई जानकारी ना मिल सके।
घटना नाहटोर के सलेमपुर गांव यूपी की है। यहां एक युवक को अपनी भाभी से प्यार हो जाता है। भाभी और देवर प्यार में इस कदर डूब जाते हैं कि उन्हें अपना परिवार नजर ही नहीं आता और किसी भी हद तक गुजर जाने की कसमें खा लेते हैं। इसके बाद क्या था दोनों ने मिलकर प्यार में अड़ंगा बन रहे युवक को ही रास्ते से हटा लेने की योजना बना ली, जो रिश्ते में महिला का पति और युवक का भाई था। पुलिस ने बताया कि सलेमपुर गांव में दो माह पूर्व रानू को रात में सोते समय किसी ने गोली मार दी थी। इसके बाद से ही अज्ञात आरोपित की तलाश जारी थी। तभी जांच में उसकी पत्नी पर पुलिस ने संदेह जताया और दो माह बाद मामले में सफलता मिली। कड़ी पूछताछ में रानू की पत्नी ने चाचा ससुर के बेटे विक्की के साथ मिलकर पति को मारने की योजना बताई। अब दोनों आरोपित जेल भेजे गए हैं।