रिश्ता शर्मसार, पत्नी ने कर दी अपने पति की हत्या
भिलाई। पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। मामले में पत्नी ने अपने प्रेमी व उनके मित्रों के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करा दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए षड्यंत्र भी रच डाला।
बता दें कि या मामला यूपी के कानपुर देहात क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी से ही कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने पूरा मामला साफ कर दिया। अब पुलिस महिला के साथ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
कानपुर देहात पुलिस ने बताया कि मनकापुर गांव के खेत में एक युवक की लाश मिली थी। वह युवक गुरु चरण बताया गया। पहले तो मामला साफ नहीं था कि मौत कैसे हुई है। जब पोस्टमार्टम कराया गया तो हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान ही मृतक के भाई ने अपनी भाभी और उसके पुरुष मित्रों पर ही हत्या की आशंका जताई और पुलिस को भी यही जानकारी दी। इसके बाद जब महिला से कड़ी पूछताछ की गई तो वह टूटती गई और परतदार परत मामले का खुलासा कर दिया। आरोपित पत्नी पूजा, शिवम, गुलाब और विष्णु पुलिस गिरफ्त में हैं।