FILE PHOTO

उधमपुर इलाके में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के ज्वाइंट Operation में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। ये Operation बीती रात से चल रहा है। उधमपुर के बसंतगढ़ में सुबह तक फायरिंग हुई इसी में हमारा एक घायल जवान शहीद हो गया। माना जा रहा है कि इसी एरिया से पहलगाम के आतंकी गए थे। इस एरिया में टेरेरिस्ट की उपस्थिति पिछले कुछ महीनो से काफी देखी जा रही है।

माना जा रहा है सर्च operation के दौरान आतंकियों ने बचने के लिए सेना पर फायरिंग कर दी। सेना ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। सेना पूरी तरह से आतंकियों पर दबाव बनाए हुए है। बीच -बीच में हो रही फायरिंग में जम्मू कश्मीर पुलिस भी सेना का पूरा सहयोग कर रही है।

सूत्रों के अनुसार इस घाटी में 100 से ज्यादा आतंकियों के होने की बात कही जा रही है। सेना की बहुत बड़ी टुकड़ी इस क्षेत्र में कार्यवाही कर रही है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *