रायपुर। राजधानी में एक शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है….जिस तरह घर में किसी युवक युवती के शादी की तैयारी होती है, वैसे ही गुड्डा-गुड्डी की शादी की तैयारी जोरशोर से चल रही है। युवा समूह अपने दोस्तों को व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर शादी का नेवता भेज रहे हैं।
संगीत, मेहंदी, हल्दी और शादी के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड डिसाइड किया है। दूल्हा-दुल्हन के लिए आकर्षक ड्रेस के भी ऑर्डर दे दिए हैं। कार्ड में क्यू आर कोड भी दिया गया है जिसमें रिश्तेदार उपहार स्वरूप राशि भंेट कर सकते हैं।
ग्रुप की सदस्य दिव्या वर्मा ने बताया कि गुड्डा-गुड्डी की शादी की परंपरा को जीवंत रखने के लिए दोस्तों ने फैसला लिया है। सभी ऑफिस से आने के बाद समय निकाल कर शादी की तैयारी करते हैं। दोस्त वर व वधू पक्ष के रिश्तेदार माता, बुआ, दीदी, मामा, मामी, ताऊ आदि के किरदार निभाएंगे। रस्मों में अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। छत्तीसगढ़ी विवाह परंपरा के अनुसार मंडपाच्छादन, तेलमाटी, चुलमाटी, भांवर की रस्में पूरी की जाएंगी।
