भिलाई। पुलिस ने नकली नोट खपाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से ₹500 के 18 और ₹200 के 11 नोट जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि आरोपी दैनिक जीवन के उपयोगी वस्तुओं की खरीदी के लिए नकली नोट का उपयोग असली नोट के रूप में करता था।
प्रार्थी विवेक कुलश्रेष्ठ निवासी नवीन नगर चरोदा द्वारा जलाराम बेकरी दुकान चरोदा में आरोपी नरेंद्र सिंग द्वारा सामान खरीदकर कपटपूर्वक बेइमानी से नकली नोट को असली रूप में उपयोग करने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर आरोपी नरेंद्र सिंग की तलाशी ली गई। आरोपी के पास से 500 रू का 18 नोट एवं 200 रू का 11 का नकली नोट मिलने पर धारा 318(4), 179, 180 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि आरोपी नरेंद्र सिंग से पूछताछ में उसने करीबन 05-06 दिन पूर्व भाठागांव बस स्टैंड के पास झाड़ियों में पैसे का बंडल मिलना बताया। कुछ दिन बाद लालच में आकर भिलाई चरोदा में आकर जलाराम से कुछ सामान खरीदकर 200-200 रू का 4 जाली नोट खपाना बताया। इसके बाद फिर 19 अप्रैल को पुनः उसी दुकान में रात करीब 10.45 बजे सामान खरीदने के पहुंचा। उस व्यक्ति द्वारा 500 रु का जाली नोट जिसका सीरियल नंबर 8CV405332 देकर 50 रूपये की कुल्फी पैक कराई। जिसे जलाराम बेकर के मालिक विवेक कुलश्रेष्ठ उन्हें आरोपी के वाहन में रखे हुए हेलमेट से उसकी पहचान की उसे याद आया यही व्यक्ति 4 दिन पहले हेलमेट लगाकर दुकान में आया था और जाली नोट देकर चला गया था तब उसने अपने पिताजी को बताया और पुलिस को सूचित किया। तब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
