दुर्ग। विदेश के स्कूल में जिस तरह से बच्चों को आधुनिक टेक्नोलॉजी के बारे में शिक्षा दी जाती है, ठीक उसी प्रकार जेवरा-सिरसा के सरकारी स्कूल स्वामी आत्मानंद में एआई, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की शिक्षा दी जा रही है। विद्यार्थी अपनी कक्षा के विषय के साथ ही आधुनिक विज्ञान की बारीकियों से अवगत हो रहे हैं।
भिलाई के समीप होने के कारण स्कूल को आईआईटी ने गोद लिया है। निदेशक प्रो.राजीव प्रकाश और अन्य विषय विशेषज्ञ यहांइबच्चों को बेसिक जानकारी देते हैं।

150 स्कूलों के शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण
बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए जिले के लगभग 150 सरकारी स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। बच्चों को पढ़ाने के आसान तरीके बताये गए। जिससे विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लग रहे। बच्चों के लिये गतिविधि पुस्तिका तैयार की जा रही है। जिसे स्कूलों दिया जाएगा। इन्ही गतिविधियों के माध्यम से बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई करेंगे।

सॉफ्टवेयर से बच्चों की प्रगति करेंगे ट्रैक
IIT के द्वाराएक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है जो बच्चों की प्रतियोगिता परीक्षा में मदद करेगा। Software NCRT और C.G. board के सिलेबस से जुड़ा होगा। इसे विद्यार्थी प्रश्न हल करेंगे और उन्हें प्रतिक्रिया मिलेगी कि वह किस विषय में मजबूत और किसमे कमजोर हैं। शिक्षक भी विद्यार्थी की प्रगति देख सकेंगे और उचित मार्गदर्शन करेंगे।

By Ruchi Gautam

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर इटीवी हैदराबाद, भोपाल, रायपुर, नवभारत में 10 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *