भिलाई। स्कूटी चोरी करने के बाद उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। उतई पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर बाबापारा उतई से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि 16 अप्रैल को प्रार्थी हेमराज जैन साईं कालोनी उतई ने थाना स्कूटी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि 12 अप्रैल को 11.30 बजे एक्टीवा सीजी 07 बीके 3278 को अमृत ट्रेडर्स किराना दुकान के पास उतई में खड़ा किया था जो दोपहर करीब 03.30 बजे वहां से गायब मिला। आसपास पातासाजी के बाद स्कूटी चोरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस को पतासाजी के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाबापारा उतई के पास एक्टीवा रखकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस टीम बनाकर वहां पहुंची तो एक व्यक्ति एक्टीवा बेचने के लिए ग्राहक तलाश करते मिला। पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपित ने पुछताछ पर अपना नाम दीपक ठाकुर 22 वर्ष, पता- काली मंदिर के पास न्यू खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग का रहने वाला बताया। जो घटना दिनांक स्थान को एक्टीवा वाहन को चोरी करना स्वीकार किया।
