यूपी हरदोई। उत्तर-प्रदेश के हरदोई में एक पति ने अपनी पत्नी की चोंटी काट दी। दरअसल ससुराल में उसकी साली की शादी थी। इसलिए उसकी पत्नी पार्लर से थ्रेडिंग और मेकअप कराकर आई थी। इसी बात से नाराज पति ने बांका (घुमावदार चाकू) से पत्नी की चोंटी काट दी।
घटना से बौखलाएं युवक के ससुर ने पुलिस थाने में दामाद के खिलाफ चोटी काटने के साथ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की है। इसमें कहा गया है कि दामाद फ्रीज और स्कूटर दहेज में न मिलने की वजह से नाराज था और बेटी को दुख दिया करता था।
साण्डी कस्बे के मोहल्ला सराय मुल्लागंज निवासी रामकृष्ण ने करीब एक साल पहले अपनी बेटी सुमन की शादी हरपालपुर थाने के जग्गापुरवा के रामप्रताप के साथ की थी। दामाद रामप्रताप फ्रिज और कूलर की मांग कर सुमन की पिटाई करता था। इसीलिए वह मायके में आकर रह रही थी। रामप्रताप शाली की शादी में शामिल होने के लिए ही ससुराल आया था जहां उसने इस घटना को अंजाम दिया।
