डेस्क न्यूज। अभी कुछ दिनों में पहले हमने मीडिया रिपोर्ट में ही जाना था कि मंगोल शासक चंगेज का डीएनए दुनिया के कई लोगों के डीएनए में पाया जाता है। विश्व की आबादी के 0.5 फीसदी पुरुष चंगेज खां के वंशज हैं। माना जाता है कि चंगेज खां ने कई महिलाओं के साथ संबंध बनाकर सैकड़ों बच्चे पैदा किए थे और वह पूरी दुनिया में अपना वंश फैलाना चाहते थें।
क्या कुछ ऐसी ही धारणा दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल एलन मस्क भी रखते हैं। मीडिया में इन दिनों उनकी एक्स के जरिए दुनिया भर की महिलाआंे से अपने बच्चें पैदा करने की इच्छा काफी वायरल हो रही है।
अमेरिकी वाॅल स्ट्रीट न्यूज एजेंसी के मुताबिक एलन मस्क भी महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा बच्चें पैदा करने की चाह रखते हैं। इसके लिए वह सबसे पहले महिलाओं के प्रोफाइल में लाइक और कमेंट कर उनसे दोस्ती करते हैं। उनसे जुड़ाव होने के बाद वह अपना प्रस्ताव रखते हैं।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से ही मस्क ने ‘टिफनी फोंग’ नाम की क्रिप्टो इनफ्लुएंसर से भी नजदिकियां बढ़ाई और उन्हें अपने बच्चों की मां बनने का प्रस्ताव दिया। दोनों की मुलाकात सिर्फ सोशल मीडिया में हुई थी। दोनों कभी मिले नहीं थे। फोंग ने उनके इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। फिर बाद में मस्क ने उनसे संपर्क तोड़ दिया और उन्हें एक्स के जरिए मिलने वाली आर्थिक सहायता से हटा दिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, जो महिलाएं मस्क की शर्तों को स्वीकारती हैं, उन्हें गोपनीयता और आर्थिक सहयोग मिलता है, लेकिन जो असहमति जताती हैं, उन्हें कानूनी और मानसिक दबाव का सामना करना पड़ता है।
वाॅल स्ट्रीट की रिपोर्ट के मुताबिक कंजरर्वेटिव इंन्फुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर ने मस्क के बेटे रोमोलस को जन्म दिया था। इस बात को गोपनीय रखने के लिए भी मस्क ने एश्ले को कई तरह के प्रलोभन दिए थे।
इसी रिपोर्ट के मुताबिक एक जापानी महिला को भी मस्क ने अपना स्पर्म भेजा था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एलन मस्क डिलीवरी में महिलाओं की सीसेक्सन डिलीवरी को बेहतर मानते हैं क्योंकि इससे बच्चों को दिमाग तेज होता है।
सोरेगेसी के जरिए महिलाओं को बच्चे पैदा करने के प्रस्ताव देने वाले मस्क का यह भी मानना है कि अपनी नस्ल को बचाने के लिए वह बच्चों की फौज तैयार करना चाहते हैं
2023 में सऊदी अरब में एक इंवेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि अगर आप नए इंसान नहीं बनाएंगे। तो कोई मानवता नहीं बचेगी। पॉलिसी से कुछ नहीं होगा।
फिलहाल बता दें कि वर्तमान में एलन मस्क की चार महिलाओं से 14 बच्चे हैं।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *