बिलासपुर। खबर दुर्ग जिले की खिलाड़ी की है जिसने सोशल मीडिया पर लाइव आकर फांसी लगा ली। सोशल मीडिया पर खिलाड़ी के फांसी लगाने का लाइव वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
मृतक खिलाड़ी नाबालिग है और दुर्ग जिले के कुम्हारी स्थित जंजगिरी गांव का निवासी है। 15 अप्रैल को कबड्डी खेलने के लिए जाने की बात कहकर वह घर से निकला था और बिलासपुर पहुंचकर बीते दिवस उसने फंासी लगा ली। खिलाड़ी के एक दोस्त ने जब 12 बजे सोशल मीडिया पर उसका लाइव वीडियो देखा तो उसके माता पिता को यह जानकारी दी। इसके बाद माता-पिता ने पुलिस को प्रकरण की जानकारी दी।पुलिस को तलाशी के बाद युवक का जंगल बिलासपुर के बाहरी इलाके के जंगह से मिला है। युवक का शव जंगल में कैसे पहुंचा और उसने कहां और किन कारणों से फांसी लगाई। पुलिस इसकी जांच कर रही है। फिलहाल उसके माता-पिता ने बताया है कि घर से निकलने से पहले युवक का व्यवहार बिलकुल सामान्य था।
