रायपुर-शराब घोटाले के आरोपी पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटुेजा के घर सीबीआई ने दबिश दी। पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले में एक वर्ष से अधिक समय तक न्यायिक हिरासत में रहने के आधार पर सशर्त जमानत दी थी, लेकिन केवल ईडी के केस में राहत मिली है।
उनके खिलाफ ईओडब्ल्यू ने भी केस दर्ज किया है, जिसकी वजह से जमानत मिलने के बाद भी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। ईडी के अनुसार, भूपेश बघेल सरकार के समय सरकारी शराब के नाम पर 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाले किया गया है। मामले में अनिल टुटेजा के अलावा आबकारी विभाग के एमडी अरुण पति त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था।
Oplus_0 