देहरादून। चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरु होेने वाली है। यात्रा को लेकर पूरे देशभर में जबर्दस्त रुझान देखने को मिल रहा है। लोग यात्रा के पैकेज और व्यवस्थाओं को जानने के लिए उत्तराखंड पर्यटन मंडल की टीम काॅल कर जानकारिया ले रहे हैं। ज्ञात हो कि केदारनाथ के कपाट 2 मई को और बद्रीनाथ के 4 मई को खोले जाएंगे।
उत्तराखंड विकास परिषद के राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में कर्मचारी 24 घंटे श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा के पैकेज और व्यवस्था की जानकारी दे रहे हैं। दिनभर में सैकड़ों काॅल विभाग को आ रहे हैं। विभाग के अनुसार अब 17853 लोग कंट्रोल रूम में काॅल कर पूछताछ कर चुके हैं। विभाग के अनुसार, चारधाम यात्रा के लिए 17.76 लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

कंट्रोल रूम सबसे ज्यादा सवाल बद्रीनाथ,केदारनाथ के कपाट खुलने, पंजीकरण जानकारी, हेलीकाप्टर पैकेज, डोरमेटरी आदि व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही है। आप भी अगर चारधाम यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो उत्तराखंड राज्य सरकार के पर्यटन विभाग के टोल फ्री नंबर 0135, 1364 पर काॅल कर चारधाम यात्रा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन 4 अप्रैल से शुरु हो चुका है। यात्रा से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप badrinath-kedarnath.gov.in login कर सकते हैं।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *