दिल्ली | दिल्ली सचिवालय में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में आज इस बैठक का उद्देश्य राजधानी के नागरिकों के जीवन को अधिक सुरक्षित, सुगम और गरिमामय बनाना था।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक के दौरान डार्क स्पॉट्स, ट्रैफिक जाम, शेल्टर होम्स, जलभराव की समस्या, एवं प्रदूषण नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई। सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे आपसी समन्वय और निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य करते हुए ठोस और प्रभावी परिणाम सुनिश्चित करें।
बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद एवं मनजिंदर सिंह सिरसा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
