गाजियाबाद। कैंसर की बीमारी से परेशान एक बुर्जुग ने अपनी पत्नी को गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय कुलदीप त्यागी कई महीनों से अपनी कैंसर की बीमारी से परेशान थे। इसलिए उन्होंने अपनी लाइसेंस रिवाल्वर से अपनी पत्नी अंशु त्यागी को गोली मारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार मृतक ने एक सुसाइट नोट भी छोड़ा है। जिसमें लिखा हुआ है कि अपने इलाज में खर्च होने वाले पैसों से परेशान होकर वह यह कदम उठा रहा है। उनकी इस बीमारी और आर्थिक तंगी से पत्नी भी मानसिक रूप से परेशान है। पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का केस ही बताया गया है।
पड़ोसियों ने आज सुबह जब फायरिंग की आवाज सुनी तो घटनास्थल पर पहुंचे। पति-पत्नि के आत्महत्या के इस कदम से पड़ोसी भी स्तब्ध हैं। परिवार के अन्य लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस घटना की गहनता से जांच करेगी।
