नई दिल्ली। दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट मंत्रियों की टीम से फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मुलाकात की। शुक्रवार को अभिनेता की फिल्म केसरी चैप्टर 2 रिलीज होने वाली है। इसी के प्रमोशन हेतु अभिनेता दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली मंत्रीमंडल के ज्यादातर मंत्री भी इस दौरान अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर फिल्म केसरी चैप्टर 2 का प्रमोशन करते नजर आए। उन्होंने अभिनेता के साथ अपनी ली गई तस्वीर भी साझा की।

I am very इमोशनल
इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि फिल्म की 15 अप्रैल को स्क्रीनिंग की गई थी। उन्होंने इस फिल्म को लेकर एएनआई के द्वारा अपने विचार साझा किए है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस मूवी ने रोंगटे खड़े कर दिए। जलिया बाला बाग में उस दिन कैसी खूनी बैसाखी मनाई गई थी। देश की आजादी के लिए करोड़ों लोगों ने अपनी जान गवां दी थी आज हमें उनका नाम तक मालूम नहीं है। अब जब हम अपने आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं। हम सबका फर्ज बनता है कि हम देश के लिए जीना शुरू करें। तन समर्पित, मन समर्पित ए देश तुझको ये जीवन समर्पित । थंक्यू आईएम वैरी इमोशनल।’

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *