20 बोतल रायल स्टेग विस्की, 19 बोतल मैकडोवेल नंबर-1 और 10 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड बरामद

भिलाई। आरपीएफ दुर्ग ने 49 बोतल ब्रांडेड शराब लावारिस हालत में जब्त की है। ऐसे में शहर में बड़े पैमाने पर शराब तस्करी को झुठलाया नहीं जा सकता। क्योंकि आरपीएफ के हाथ में जो शराब लगी है वह एमपी में की बताई जा रही है।आरपीएफ दुर्ग के अनुसार रायपुर नाका रेलवे ट्रैक के पास से चार बैग में रखे शराब से भरी 49 बोतलों को जब्त किया है। शराब मध्यप्रदेश में निर्मित है। आरपीएफ ने शराब को अग्रिम कार्रवाई के लिए आबकारी को सौंप दिया है। शराब को यहां कौन लेकर आया है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। बरामद शराब की कीमत 55 हजार 850 आकी गई है।आरपीएफ प्रभारी एसके सिन्हा ने बताया कि आरपीएफ आरक्षक निहाल सिंह मीणा बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस को पास करवाने रायपुर नाका के पास तैनात था। इसी दौरान उसे रेलवे ट्रैक के पास चार बैग मिले लेकिन, आसपास कोई नजर नहीं आया। उसने सूचना आरपीएफ प्रभारी को दी। टीम मौके पर पहुंची और गवाहों के सामने बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें से शराब की बोतलें मिली। बैग से 20 बोतल रायल स्टेग विस्की, 19 बोतल मैकडोवेल नंबर-1 विस्की और 10 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड विस्की थी। आरपीएफ ने पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शराब की बोतलों और बैग को आबकारी विभाग को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *